-
Lalu Prasad Yadav Mamata Banerjee Relationship: ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्ता संभाल रही हैं। 2011 से लगातार वह राज्य के सीएम की कुर्सी पर काबिज हैं। बिहार में लालू प्रसाद यादव का परिवार भी करीब 15 साल तक सीएम की कुर्सी पर बैठ चुका है। लालू और ममता बनर्जी के आपस में काफी अच्छे संबंध भी हैं। इस बात की तस्दीक करती हैं कुछ तस्वीरें जो सोशल मीडिया में वायरल हैं।
-
लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव ने ममता बनर्जी की अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। ( <a href='"https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-husbands-of-tejashwi-yadav-sisters-rohini-acharya-to-misa-bharti/1628929/">मुलायम के घर ब्याही हैं लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव, जानिए क्या करते हैं उनके 6 जीजा</a> )
-
लालू की बेटी राजलक्ष्मी और दामाद तेज प्रताप यादव के साथ चाय पीतीं ममता बनर्जी।
-
इस तस्वीर में ममता बनर्जी लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी को गले लगाए दिख रही हैं।
-
अपने पटना वाले घर पर ममता बनर्जी को मिठाई खिलाते तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mamta-banerjee-wiki-bio-age-family-marriage-networth-property-see-inside-photos-of-west-bengal-cm-house/1598011/">शाहरुख से अटल बिहारी तक की हुई है खातिरदारी, देखें कैसा है ममता बनर्जी का यह खपरैल वाला घर</a> )
-
लालू की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती से बातें करतीं ममता बनर्जी। मीसा भारती हमेशा ममता के पैर छूकर उनका अभिवादन करती हैं।
-
लालू प्रसाद यादव के पटना वाले घर पर उनकी पत्नी के साथ ममता बनर्जी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-vs-mulayam-singh-yadav-when-akhilesh-yadav-daughter-in-law-rajlakshmi-yadav-father-get-angry-over-sp-chief/1709981/">‘रातभर नाच देखे हैं, इसीलिए नहीं उतरी खुमारी..’, जब समधी मुलायम सिंह पर भड़क गए लालू यादव</a> )
-
लालू प्रसाद यादव औऱ ममता बनर्जी दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। दोनों की राजनीतिक विचारधारा भी करीब-करीब समान है।
-
Photos: Social Media and PTI
